धान खरीदी व्यवस्था में आ रही दिक्कतों से नाराज किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले सिवनी मोड़ पर चक्काजाम कर जोरदार प्रदर्शन बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे किया। बड़ी संख्या में किसान सड़क पर बैठ गए, जिससे कई घंटों तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश ने पहले ही प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी थी ।