किशनगढ़: गांधीनगर थाना क्षेत्र की बजरंग कॉलोनी रामनेर रोड पर थार गाड़ी का कहर, दिल दहलाने वाला CCTV फुटेज आया सामने, बालिका घायल
मार्बल सिटी में थार गाड़ी का दिखा कहर दिल दहलाने वाला CCTV फुटेज आया सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित थार गाड़ी ने स्कूली छात्रा को कुचला गनीमत रही इस दौरान नहीं हुआ कोई दुखद हादसा सोमवार रात्रि 8 बजे मिली जानकारी बालिका हुई गंभीर रूप से घायल क्षेत्र वासियों ने पहुंचाया गंभीर हालत में अस्पताल।गांधीनगर थाना क्षेत्र बजरंग कॉलोनी की बताई जा रही है घटना।cctv वायरल