पोटका प्रखंड में कार्यरत सामाजिक संस्था युवा के सहयोग से ढंगाम (नागासाई) में निष्कृति संघ, सोनारी जमशेदपुर द्वारा सबर एवं गरीब आदिवासी बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में चार केंद्रों से कुल 50 सबर एवं गरीब आदिवासी बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों को फुटबॉल, क्रिकेट बैट व बॉल, बैडमिंटन, स्किपिंग रस्सी, लूडो टॉय सहित विभिन्न प्रकार क