गाडरवारा जमाड़ा रोड पर सड़क दुघटना हुई है गाडरवारा से बारहा की ओर जा रहा मोटर साइकिल सवार व्यक्ति जमाडा पंचायत भवन के पास मोटर साइकिल से गिर कर घायल हो गया जिसके सर पैर मे चोट आई है। ढाना का रहने वाला बता रहा है। ग्रामीणों की मदद से 112 डायल के माध्यम से गाडरवारा शासकीय अस्पताल पहुचाया गया है स्थानीय नागरिकों ने जानकारी हमें दी शुक्रवार को।