मंडी: जिला मंडी के दौहंदी में फोरलेन पर खड़े ट्रक को हटाने की मांग, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बीआर कौंडल ने वीडियो शेयर किया
Mandi, Mandi | Nov 22, 2025 पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बीआर कौंडल ने शनिवार शाम करीब साढ़े 7 बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लाइव वीडियो सांझा कर फोरलेन आपातकालीन सेवा 1033 से मंडी जिला के दौहंदी क्षेत्र में फोरलेन पर खराब होकर खड़े ट्रक को सड़क से हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सड़क पर खड़े इस ट्रक के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। वही धुंध के कारण विजिबिलिटी भी कम हो जाती है।