सुवासरा थाना क्षेत्र के बसई के यहां पर तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ,पिकअप वाहन चालक ने मछली केंद्र के साइड में खड़ी बोलोरो गाड़ी को टक्कर मार दी। फरियादी शेख फारूक बसई के द्वारा थाने में जाकर पिकअप वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक तेज गति से चलते हुए बोलेरो को टक्कर मारने से हुए, नुकसान को लेकर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया ।