चायल: बेगमपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे पर दर्दनाक हादसा, मिट्टी डंप कर रहे डंपर ने चौकीदार को कुचला, मौके पर हुई मौत
पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव स्थित ईंट भट्ठा पर बड़ा हादसा सामने आया है। भट्ठा परिसर में मिट्टी डंप कर रहे डंपर ने चौकीदार को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह दस बजे घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के स्वजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने किया हंगामा!