उतरौला: डॉ. सीपी सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के अधीक्षक ने उपकेंद्र तिलखी का किया निरीक्षण
उतरौला (बलरामपुर) उतरौला तहसील अंतर्गत अलीगंजवा में बुधवार को दोपहर 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार डॉ सी पी सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उतरौला द्वारा नवजात शिशु देखभाल सप्ताह ( 15 से 21 नवम्बर 2025) के अंतर्गत उपकेन्द्र तिलखी के Ci, VH, SND सत्र आँगन बॉडी केंद्र अलीगंजवा का निरीक्षण किया गया ।जिसमे नवजात शिशुओं के देखभाल एवं संभावित खतरों से