बसवा: बांदीकुई रेलवे जंक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही 2 घंटे के लिए रोकी गई, नए फुट ओवरब्रिज पर क्रेन से रखे गए गर्डर
Baswa, Dausa | Nov 24, 2025 बांदीकुई रेलवे जंक्शन पर बन रहे नए फुट ओवरब्रिज पर सोमवार को गर्डर रखने का काम किया गया। इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही को दो घंटे के लिए रोक दिया गया।रेलवे द्वारा यहां 12 मीटर चौड़ा और 87 मीटर लंबा नया फुट ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। रेलवे ने सोमवार दोपहर 2:10 बजे से 4:10 बजे तक, यानी दो घंटे का ब्लॉक दिया। इस अवधि में सभी प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी