उदयनगर: वन मंडल के जंजाल खेडी कक्ष क्रमांक 277 में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग
20 मार्च गुरुवार शाम 6:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्मी का मौसम आते ही जंगलों में आग लगने की घटनायें लगातर सामने आ रही है ऐसी ही घटना कन्नौद वन मंडल के अंतर्गत जंजाल खेडी कक्ष क्रमांक 277 के जंजाल मे अज्ञात कारणो के चलते भयंकर आग लग गई वन कर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर आग बुझाई