बैकुंठपुर: ग्राम महुआपारा के किसान पवन राजवाड़े ने 65 क्विंटल धान बेचकर दैनिक उपयोग के अलावा घर मरम्मत में खर्च करने का किया निर्णय
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान के तहत ग्राम महुआ पर निवासी 46 वर्षी किशन पवन राजवाड़े सहकारी समिति में पहुंचकर धार्मिक कार्य किया उन्होंने बताया धन विक्री से मिली राशि का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई खेती घर निर्माण खाद भी जो दैनिक उपयोग के साथ मकान मरम्मत में करेंगे