छोटी सरवन: मुलीया गांव में मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, चार लोगों को लगी चोट, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
दानपुर थाना क्षेत्र स्थित मुलीया गांव में मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी चार लोगों को लगी चोट,जिसके बाद राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर एंबुलेंस पहुंची और चारों घायल को उपचार के लिए परिजनों ने बताया कि जिगर पुत्र पप्पू,तुलसीराम पुत्र कांजी,संगीता पुत्री बापुड़ा और रामलाल पुत्र मांगुड़ा निवासी मातासुला चारों का उपचार करने के बाद भर्ती।