नोखा थाना क्षेत्र के राखी अनखीसर गांव में रविवार दोपहर एक रहवासी ढाणी और पास बने पशुओं के बाड़े में अचानक आग लग गई। हादसे में एक गाय और चार बकरियों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि घरेलू सामान भी पूरी तरह जल गया। पटवारी भगवंत लोहार ने बताया कि मूलाराम पुत्र खेमाराम नायक की ढाणी गांव की रोही में स्थित है, जहां वह परिवार सहित रहता है। आग इतनी भीषण थी कि बंधे