बोध गया: महाबोधी मंदिर में 20वें इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग में 20 हजार से अधिक बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु शामिल हुए
बोधगया के महाबोधी मंदिर के बोधि वृक्ष के नीचे 20 वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह में एशियाई देश सहित दर्जनों देशों से 20 हजार से अधिक बौद्ध भिक्षु शामिल हुए है।बुधवार की सुबह 10 बजे बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा विनय पीटक का सामूहिक पाठ किया गया।समारोह में म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल,भारत, वियतनाम,इंडोनेशिया,बांग्लादेश सहित कई देशों के बौद्ध भिक्षु शामिल हुए।