गाज़ीपुर: गाजीपुर में घने कोहरे के कारण बढ़ी ठंड, न्यूनतम तापमान 10°C और अधिकतम 24°C
गाजीपुर में मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट ले ली है। पिछले दो दिनों से आसमान में बादल और ठंडी हवाओं के कारण ठंड बढ़ी हुई थी, वहीं आज सुबह घने कोहरे ने गलन और सर्दी को और तेज कर दिया है। आज जिले का न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।