बड़वाह: दादाजी धाम बड़वाह में बड़े दादाजी के 95वें समाधि महोत्सव पर भविष्य पुराण कथा में साधक व साधन का वर्णन
मध्यप्रदेश के बड़वाह नावघाटखेड़ी स्थित दादाजी धाम मे श्रीश्री 1008 बड़े दादाजी केशवानंद जी महाराज का 95 वाँ समाधि उत्सव महापर्व पर छोटे सरकार के सानिध्य में चल रहे आठ दिवसीय भविष्य पुराण कथा आयोजन के छठवें दिवस रविवार को मलूकपीठाधीश्वर श्री राजेन्द्रदास महाराज के कृपा पात्र महामंडलेश्वर श्री दीनबंधुदास की महाराज ने भविष्य पुराण कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि