कायमगंज कोतवाली तराई क्षेत्र के गांव गंधिया निवासी 32 वर्षीय युवक माखनलाल राजपूत खेत में बोई गई गेहूं की फसल में सिंचाई करने मंगलवार सुबह गंगा पार करके खेत पर गए थे। सिंचाई कर लौटते समय माखनलाल जब वह घर नहीं लौटे तो मंगलवार शाम को गांव की मंगूलाल ने उनका शवा गंगा में उतरना देखा। परिजनों को जानकारी दी। कुआं खेड़ा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी है।