थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत आसाम चौराहा के पास स्थित शराब भट्ठी के निकट परीक्षा देने के लिए जा रहे एक छात्र को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने रौंद दिया। इस घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र ने मंगलवार शाम को बताया कि उसे गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। जहां चिकित्सकों ने भारती का उपचार शुरू कर दिया है।