लालकुऑ: फिटनेस शुल्क को पूर्व स्थिति में बहाल किया गया, जीपीएस लगाने की बाध्यता समाप्त
क्षेत्र के खनन व्यवसायियों को लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दीपेंद्र कोश्यारी द्वारा उठाए गए मुद्दों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फिटनेस शुल्क को पूर्व स्थिति में बहाल करने और खनन वाहनों पर अनिवार्य जीपीएस लगाने की बाध्यता को समाप्त करने का निर्णय लिया है।