बांसडीह: बघाव ग्राम सभा में आयोजित सामूहिक विवाह में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़, बर-बधुओं को लोगों ने दी आशीर्वाद
Bansdih, Ballia | Nov 24, 2025 बघाव ग्राम सभा में सोमवार के दिन सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी शैलेश कुमार पासवान के नेतृत्व में किया गया ।जिसमें 5 बर बधू कन्याओं की एक साथ सामूहिक विवाह संपन्न हुई। सामूहिक विवाह देखने के लिए हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उमड़े रहे।गायक कलाकार अजीत हलचल व अभिषेक तिवारी ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत की।