जोशीमठ: हेमकुंड यात्रा मार्ग पर स्थित पहले ग्लेशियर को काटकर सेना की टीम ने बनाया रास्ता ,25 मई को खुलेंगे हेमकुंड के कपाट
हेमकुंड यात्रा मार्ग पर स्थित पहले ग्लेशियर को काटकर सेना की टीम ने रास्ता तैयार किया। यहां पर 50 फीट लंबा ग्लेशियर मौजूद था। बता दें कि आगामी 25 मई को सिखों के तीर्थ हेमकुंड साहब की यात्रा शुरू होने जा रही है । यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने और ग्लेशियर को काटकर रास्ता बनाने के लिए सेना का एक दल यात्रा के अंतिम पड़ाव घांगरिया गुरुद्वारे में पहुंचा हुआ है।