हनुमान अष्टमी के पावन अवसर पर शुक्रवार की सुबह 8 बजे कंठाल नदी किनारे स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मठ मन्दिर से श्रद्धालुओं के द्वारा संगीतमय प्रभातफेरी निकाली गई। हनुमानजी का चोला चढ़ाकर के आकर्षक श्रृंगार किया गया। प्रभातफेरी में डीजे पर भजते भजनों व श्री राम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। समापन अवसर पर महाआरती की गई।