सिकराय: मेहंदीपुर बालाजी को चढ़ाया 1102 किलो महाप्रसाद, बारिश और ठंड में श्रद्धालु डटे रहे, आरती के लाइव दर्शन किए
दौसा जिले के सिद्धपीठ घाटा मेहंदीपुर बालाजी धाम में नए साल के पहले दिन गुरुवार सुबह 5:00 से लेकर रात 8:00 तक देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी मंदिर पहुंचे। महंत नरेशपुरी महाराज ने स्वयंभू बालाजी दरबार की महाआरती की। स्तुति वंदन के बाद भगवान को 551 किलो चूरमा और 551 किलो छप्पनभोग अर्पित किया गया। हालात यह रहे कि मंदिर परिसर में पैर रखने