कैराबांक में जमीन विवाद में मारपीट, लूटपाट व घर में आग लगाने का मामला बुधवार शाम 5 बजे थाने पहुंचा है। वहीं घायलों को सारठ CHC पहुंचाकर पथरड्डा पुलिस घटना की जांच में जुटी है। घायल पक्ष के नौशाद शेख ने मकबूल शेख वगैरह पर लाठी, डंडा, रड से हमला कर घायल करके लूटपाट कर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है। इधर चिकित्सक ने सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताया है।