11 दिसंबर दिन गुरुवार शाम 4:00 बजे रोजगार सहायता शिविर में 22 नियोजको ने लगभग 300 रिक्तियो के साथ भाग लिया ।इस अवसर पर महिला रोजगार कार्यालय के कैरियर विशेषज्ञ तमन्ना सिंह ने व्याख्यान दिया रोजगार सहायता शिविर में 22 नियोजन तथा HCL केरियर माई, विज़न इंडिया ,भारतीय जीवन बीमा निगम आदि ने सहभागिता प्रदान कर 270 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु प्राथमिक चयन किया।