बहराइच: टिकोरा मोड़ के पास तेज रफ्तार वाहन ने अधेड़ को रौंदा, हुई मौत, वह लखनऊ भूमि विवाद में अधिवक्ता से मिलने निकला था
बहराइच-लखनऊ हाईवे के टिकोरा मोड़ के पास पैदल अधेड़ को सड़क क्रास करने के दौरान तेज रफ्तार वाहन रौंदता चला गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान होने पर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अधेड़ लखनऊ अधिवक्ता से मिलने घर से निकला था। जाच जारी है।