बेतालघाट: SSP ने जवानों की फिटनेस और स्मार्ट पुलिसिंग को ध्यान में रखते हुए परेड और शस्त्र हैंडलिंग करवाने के दिए निर्देश
एसएसपी डॉक्टर मंजूनाथ टीसी की ओर से जवानों की फिटनेस और स्मार्ट पुलिसिंग को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मंगलवार परेड तथा शस्त्र हैंडलिंग करवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मल्लीताल, कालाढूंगी, तल्लीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर, बेतालघाट आदि में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में मंगलवार की परेड तथा कर्मचारियों को शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास कराया गया।