इटावा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पुत्र की मौत के 5 दिन बाद पिता ने इटावा में तोड़ा दम, पिता-पुत्र की मौत से मचा कोहराम
Etawah, Etawah | Dec 5, 2025 श्याम वीर पुत्र सोने लाल यादव 50 निवासी कुचिला थाना एरवा कटरा औरैया 30 नवंबर को घर के पास मंदिर में साफ सफाई का काम कर रहे थे। तभी 11 हजार लाइन के करंट की चपेट में आ गए थे। 2 साल के बेटे रितिक की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि श्यामवीर झुलस गए थे। परिजनों ने इलाज के लिए शहर के जेके हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे श्यामवीर ने भी दम तोड़