निवाड़ी: जिला चिकित्सालय के पास अनियंत्रित होकर पलटा ई-रिक्शा, 3 घायल
Niwari, Niwari | Nov 27, 2025 निवाड़ी मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम चुरारा मे बने जिला चिकित्सालय के पास एक रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया जिससे रिक्शा में बैठी 7 सवारियों मे से 3 लोगों को चोट आई है जिसमें चुरारा निवासी 62 वर्षीय तिलक राम कुशवाहा को काफी चोट आई है तो वही चुरारा निवासी 50 वर्षीय काशी बाई अहिरवार और ममता अहिरवार को को मामूली चोट आई है।