कैलारस। चंबल नहर स्थित बर्रेड ओर सिंगरौली की पुलिया के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार राजकुमार जाटव (29) पुत्र ओपी सिंह निवासी सिंगरौली (माता का पुरा) गांव के रूप में हुई है। राजकुमार रोज़गार के सिलसिले में चेन्नई (मद्रास) में मार्बल का काम करता था और कुछ समय पूर्व ही घर आया हुआ था। घटना 17 दिसंबर देर रात की है मामले पर 18 दिसंबर को सुबह 11 PM हुआ है।