थाना क्षेत्र के पैर पंचायत अंतर्गत मोटंगा और झाझा गांव में अज्ञात चोरों ने बिजली के दो ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए.चोरों ने 16 केवीए के दो ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाते हुए उनसे कीमती तांबा और तेल निकाल लिया और फरार हो गए.बुधवार की शाम करीब 5 बजे कनीय अभियंता ने बताया कि मामले को लेकर धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.