खुली आंखों से देखे सपने ही हकीकत बनते है कुछ ऐसा ही कर दिखाया शाजापुर के गौतम राठौर ने।शहर के काछीवाड़ा में रहने वाले गौतम ने सपना देखा और उसे पूरा करने जी तोड़ मेहनत की।आज नतीजा यह है कि वह इंडियन एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनकरअपने माता-पिता के पास घर लौटे। जिससे उनके घर पर जश्न का माहौल है।रात घर पहुंचने पर गौतम का परिजनों और मित्रों ने जोरदार स्वागत किया