हिसार: हिसार के जस्टिस सूर्यकांत बने CJI, हिसार में जश्न, अधिवक्ता नाचे, प्रदेश के पहले चीफ जस्टिस बनने पर परिवार हुआ शामिल
Hisar, Hissar | Nov 24, 2025 जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार को देश के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) के रूप में शपथ ली। वह हरियाणा के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जो CJI बने हैं। सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस कार्यक्रम में सूर्यकांत का पूरा कुनबा शामिल हुआ।