कुलपहाड़: रिछा गांव में शैल बना हादसे का कारण, सौर ऊर्जा प्लेट से तार जोड़ते ही हुआ विस्फोट, 9 वर्षीय बालक गंभीर घायल
प्रिंस पुत्र प्रताप कुशवाहा (उम्र 9 वर्ष) निवासी रिछा, थाना पनवाड़ी बताया गया है। प्रिंस सोमवार शाम रोज की तरह खेत की ओर गया हुआ था और वापस लौटते समय उसे रास्ते में डॉनामेन्ट जैसा शैलनुमा उपकरण मिला। मासूम होने के कारण उसने उसे खिलौना समझा और घर ले आया।उसने उस शैल के तारों को छत पर लगी सौर ऊर्जा प्लेट के तारों से जोड़ दिया।ब्लास्ट होने पर बच्चा घायल।