बुधवार शाम लगभग 5 बजे से एक जलती ई बाइक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, दरअसल मामला रुसल्ला रोड का बुधवार सुबह का बताया जा रहा है जब रुसल्ला रोड निवासी एक युवती अपनी ई बाइक से बाजार से सामान खरीदकर घर वापिस आ रही थी, बाइक पर उसकी एक बहिन भी थी, घर पहुंचने के पहले बैटरी में स्पार्किंग से आग लग गई, आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया