सुजानगढ़: गांव चाड़वास में झंडी मंडी पर दांव लगाकर जुआ खेलते चार लोगों को छापर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुजानगढ़। निकटवर्ती गांव चाड़वास में झंडी मंडी पर दांव लगा कर जुआ खेल रहे चार लोगों को छापर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरूवार शाम करीब सात बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छापर थाना प्रभारी सीआई मोटाराम ने बताया कि गांव चाड़वास में बीदासर रोड़ स्थित महावीर होटल में झंडी मंडी पर दांव लगा कर जुआ खेलने की सूचना मिली।