खड्डा: पटहेरवा महुअवा एनएच-28 पर दर्दनाक हादसा, अज्ञात ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवारों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र में रविवार रात्रि एनएच-28 पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। महुअवा के पास अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मखुआ मोतीपुर गांव निवासी राजू पासवान पुत्र तपन पासवान अपने साथी प्रिंस श्रीवास्तव पुत्र सर्वजीत लाल श्रीवास्तव के साथ बाइक से ससुराल पिपरा रज्जब (थाना पटहेरवा) गए थे। दोनों वापस लौट रहे थें।