रायडीह थाना क्षेत्र के नीच खटंगा के पास ऑटो के पलटने से कोबी टोली निवासी 46 वर्षीय कृष्णा उरांव की मौत हो गई। कृष्णा शुक्रवार की शाम कांसीर बाजार से ऑटो में सवार होकर अपने घर लौट रहा था ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाया गया था ऑटो के ऊपर भी सवारी बैठे थे। चढ़ने के क्रम में ऑटो चढ़ नहीं पाया और पीछे लुढ़कने लगा। इसके बाद कृष्णा ऑटो के नीचे दब गया।