साइबर क्राइम पुलिस ने 50 करोड़ की ठगी में फर्जी क्रिप्टो वेबसाइट ASTCOIN.BIZ चलाने वाले गिरोह के सदस्य अजय उर्फ़ टीपू को गिरफ्तार किया। गिरोह ने सेमिनार कर 1500 लोगों को रेफरल सिस्टम से जोड़कर मुनाफे का झांसा दिया और करोड़ों निवेश के बाद वेबसाइट का विदड्रॉल बंद कर रकम अलग-अलग खातों व क्रिप्टो वॉलेट में ट्रांसफर कर दी। अन्य आरोपी फरार हैं।