खागा: हथगांव में दो बाइकों की भिड़ंत में 2 लोग गंभीर रूप से घायल, दोनों की हालत नाजुक, बाइक के उड़े परखच्चे
हथगांव थाना क्षेत्र महोलिया कंपोजिट विद्यालय से चंद कदमों की दूरी पर दो बाइक सवार में हुई जोरदार टक्कर जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि R15 गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। स्थानी लोगों ने बताया अलीपुर के रहने वाले शिबू जो अपनी गाड़ी R15 से शाहपुर की तरफ से बहुत ही स्पीड से आ रहे थे जिसकी स्पीड लगभग 100+ बताई जा रही है।