कोटला: 32 मील में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मंडी के व्यक्ति से 2 किलो 526 ग्राम चरस की बरामदगी की
Kotla, Kangra | Oct 6, 2025 सोमवार को 32 मील में पुलिस ने नाके के दौरान रैन शेल्टर के पास गाड़ी नंबर HP 761375 में सवार भरम सिंह पुत्र चूड़ामणि जिला मंडी के कब्जे से 2 किलो 526 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है, जिस पर उपरोक्त आरोपों के विरुद्ध थाना ज्वाली में अभियोग संख्या 129 / 26 के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।