गोबिंदपुर राजनगर: रामपुर-डांगरडीहा मार्ग पर बकरी को बचाने में मोटरसाइकिल खेत में घुसी, युवक की मौत
राजनगर थाना क्षेत्र के बड़ा सिजुलता पंचायत अंतर्गत रामपुर और डांगरडीहा गाँव की पीसीसी सड़क पर अचानक जानवर आ जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खेत मे जा घुसी जिसमे युवक के सर पर चोट आने से उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है रामपुर गाँव का रहने वाला 40 वर्षीय कान्हु हेम्ब्रम मोटरसाइकिल से अपने घर रामपुर से डांगरडीहा की ओर आ रहा था,इसी बीच तलाई पहाड़ के नीचे रामपुर