शुजालपुर: रीछोंदा खेड़ा में तेंदुए की दस्तक, वन विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी, खेत में मिले हिरण के अवशेष
शुजालपुर। शुजालपुर क्षेत्र के ग्राम रीछोंदा खेड़ा में रविवार को तेंदुए की मौजूदगी से हड़कंप मच गया। खेतों में कृषि कार्य कर रहे किसानों को हिरण के क्षत-विक्षत अवशेष मिले, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। मौके पर तेंदुए के पगमार्क स्पष्ट दिखाई दिए, वहीं कुछ ग्रामीणों ने झाड़ियों के पास तेंदुआ देखे जाने का दावा किया है। सूचना मिलते ही वन विभाग व पुलिस को।