बेल्थरा रोड: चौकिया मोड़ के पास रोडवेज बस से कुचलकर बाइक सवार की हुई मौत, भाई की शादी की तैयारी में व्यस्त परिजनों में छाया मातम
उभांव थाना के चौकियां मोड़ के पास बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार रोडवेज बस के धक्के से जख्मी बाइक सवार दीपू बिंद 27 वर्ष की मऊ ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। मृतक क्षेत्र के शाहपुर अफगा गांव के खेतिहरी टोला का निवासी था और अपने 6 भाइयों में सबसे छोटा अविवाहित था। घर में उसके 5 वें भाई की शादी की तैयारी चल रही थी। 30 नवंबर को शादी होनी है ।