शाजापुर: शाजापुर में आज भी कड़ाके की ठंड जारी, हल्का कोहरा छाया; कम बच्चे पहुंचे स्कूल, लोगों ने जलाए अलाव
शाजापुर जिला नए साल की शुरुआत के दूसरे दिन से ही कड़ाके की ठंड की चपेट में है।रविवार को जिले में सिवीयर कोल्ड-डे दर्ज किया गया। बीते तीन दिनों से लगातार तापमान में गिरावट के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सोमवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा,जबकि आसमान में बादल और उत्तरीय सर्द हवाओं से ठिठुरन बनी रही।लोग गर्म कपड़ों में लिपटे और अलाव जलाकर सर्दी से बचते नजर आए।