पडरौना: बसहिया के गौसे आलम हत्याकांड में पुलिस की बड़ी तलाश, नहर में सुरागों की खोज, पुलिस रिमांड पर आरोपी से बरामदगी जारी
कुशीनगर के चर्चित गौसे आलम हत्याकांड में पुलिस फिर एक बड़ी कार्रवाई में उतरी। हत्या में इस्तेमाल मोबाइल फोन और अन्य आलाकत्ल बरामद करने के लिए पुलिस ने मुख्य आरोपी अनमोल कुशवाहा को रिमांड पर लेते हुए नहर में घंटों तलाशी अभियान चलाया।लेकिन टीम को अभी सफलता नहीं मिल सकी है। गौसे की हत्या का खुलासा होने के बाद भले ही दो आरोपी जेल भेजे जा चुके हों लेकिन जाँच जारी