महेंद्रगढ़: मदार-रेवाड़ी-मदार स्पेशल ट्रेन 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलेगी, नारनौल, अटेली और निजामपुर स्टेशनों पर होगा ठहराव
अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मदार-रेवाड़ी-मदार एक्सप्रेस स्पेशल (10 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह मदार से सुबह 4.20 बजे रवाना होगी जो निजामपुर 8.20 मिनट, नारनौल 8.40 मिनट पर और अटेली 9.08 मिनट पर ट्रेन पहुंचेगी, जो दो मिनट का ठहराव करेगी।