2 दिन पूर्व घर से लापता हुआ किशोर घर वापस लौट गया है परिजनों में काफी खुशी है। खुसरूपुर थाना क्षेत्र के तिलहार गांव निवासी सकलदीप कुमार का 10 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार एकाएक अपने घर से लापता हो गया था। इसे लेकर परिजनों में काफी चिंता सता रही थी। मंगलवार को विपिन अपने घर लौट आया है। विपिन को देखकर माता-पिता, परिजन खुश है। पता कैसे हुआ परिजन पूछताछ कर रहे है।