आठनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ताप्ती पारसढोह पर नहाने गए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई मिली जानकारी अनुसार आठनेर नगर निवासी ब्रजेश ढडोरे उम्र 35 वर्षीय युवक अकेले नहाने पारसढोह गया था जहां नहाने के दौरान गहरे पानी के सम्पर्क में आने से युवक की डूबने से मौत हो गई। वहीं सुचना पर आठनेर पुलिस ने ताप्ती नदी से युवक का शव बरामद किया।