मंझनपुर: लावारिस समझकर एम्बुलेंस कर्मियों ने मरीज को सड़क किनारे फेंका, इलाज के दौरान हुई मौत, मंझनपुर में एसपी ने किया खुलासा
रविवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंझनपुर में एसपी राजेश कुमार द्वारा एक मामले का खुलासा करते हुए बताया गया की 31 जुलाई को एंबुलेंस कर्मियों द्वारा एक मरीज को संदीपन घाट इलाके में सड़क किनारे फेंका गया था। जिसे प्रयागराज भेजा गया था और इलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस टीम ने एम्बुलेंस चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।